पतरघट प्रखंड के धबौली पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में रात्रि के समय अचानक लगी आग से 07 मवेशी सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। अगलगी की घटना मौरकाही वार्ड संख्या 03 निवासी रामविलास यादव एवं इंग्लिश यादव के मवेशी घर से शुरू होकर रहने वाले घरों में पकड़ ली। इसमें 07 बकरी जल कर खाक हो गई जबकि एक भैंस झुलसकर जख्मी हो गयी। वहीं एक मोटरसाइकिल, अनाज व वस्त्र समेत घर में रखे संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी रामविलास यादव ने बताया कि आग लगने से मेरा और मेरे भाई इंग्लिश यादव का घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर जिप सदस्य संतोष यादव, मुखिया पति बेचन सदा, पैक्स अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया। वही बता दें कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। वे गरीब परिवार से आते हैं, व मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार