थाना परिसर में शनिवार को अंचल अधिकारी राकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अरमोद कुमार के अघ्यक्षता में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के साथ गनमान लोग के साथ बैठक में आगामी ईद और रामनवमी पर्व को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई।सिओ राकेश कुमार ने बताया कि बैठक में ईद और रामनवमी के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहने की बात कही।थाना अघ्यक्ष अरमोद कुमार ने कहा कि यह निर्देश मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के तहत दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद अगर कहीं डीजे बजता या जुलूस निकला तो तत्काल कार्रवाई होगी। डीजे जब्त किया जाएगा। संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में थाना क्षेत्र के राजनीतिक दल के साथ गन मान लोग शामिल हुए। मौके पर पामा मुखिया बिनोद कुमार पप्पू, रंजित साह,मुकेश आलम, अनिल यादव,नविन मेहता, सुरेश यादव,विद्यानंद दाश, पप्पू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार