डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ वेयर हाउस का किया निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर महिलाओं के पंजीकरण में वृद्धि के लिए आवश्यक सहयोग की कही बात सहरसा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से वीवीपैट गोदाम का त्रैमासिक निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ किया। इस निरीक्षण में जिले के अग्निशमन, भवन प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति पदाधिकारी के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी व अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर मौजूद थे। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा, राजद, आम आदमी पार्टी, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया माले के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से गोदाम की व्यवस्था, कमियों के संबंध में पूछताछ की तो उस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया। ईवीएम, वीवीपैट गोदाम निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक की। जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गये निर्देश से सबों को अवगत कराया। इसके तहत मौजूद प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में महिलाओं के पंजीकरण में वृद्धि के लिए आवश्यक सहयोग व बीएलए की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने लो वीआइआर वाले मतदान के संबंध में चर्चा की एवं उनसे उस मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के संबंध में उपाय ढूंढने का अनुरोध किया। उनसे अनुरोध किया कि मतदाता सूची से मृत मतदाता एवं स्थानांतरित मतदाता को हटाने में अवश्य सहयोग करें। जिससे मतदान में अपेक्षित वृद्धि हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह कितने मतदाता का नाम जुड़ा, कितने मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटा उसकी सूची भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पोर्टल पर उपलब्ध है, उसे देखा जा सकता है। उसकी सूची भी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को मासिक बैठक कर राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से यह भी अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से प्रत्येक बूथ का सर्वेक्षण कर बूथ पर आवागमन के लिए सड़क व्यवस्था की जांच का प्रतिवेदन जिला को भेंजे। जिससे उस पर अभी से कार्यवाही की जा सके। मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूल सुविधा के संदर्भ में भी जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही। अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के आलोक में सभी मौजूद प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।
Author Details
Chiranjeev Parmar Bureau Chief Of Bihar City News:- Top News Headlines From Bihar. Follow Bihar's latest and LIVE news updates from the field of politics, education, society,Crime and others News.