पतरघट. पामा पंचायत स्थित वार्ड एक मक्का टोला निवासी 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ने पस्तपार पुलिस के दबाव में बीते बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश पामा निवासी रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह पिता जयकृष्ण यादव सौरबाजार (पस्तपार) थाना में लूटपाट का आरोपी था. उसके खिलाफ पस्तपार पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी किये जाने से पुलिस के दबाव में उसने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि रामरत्न सिंह उर्फ राम सिंह कई मामले में नामजद है. उसकी तलाश में पस्तपार और पतरघट पुलिस को लंबे समय से खोज में लगी हुईं थी
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार