Saharsa:-देसी कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:सहरसा में एक आरोपी फरार। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, February 16, 2025

Saharsa:-देसी कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार:सहरसा में एक आरोपी फरार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/ सनातन कुमार 

   सहरसा में पुलिस ने एक बड़ी लूट की योजना को नाकाम करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रविवार की शाम साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि बिहरा थाना पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि पंचगछिया से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर बीबीसी चिमनी के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवा रहे है।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। इसमें से दो को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया निवासी संतोष शर्मा और सुमित कुमार यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक देसा कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार यह अपराधी लूट की बड़ी योजना के फिराक मे थे।

साइबर डीएसपी ने कहा कि इस मामले मे पुलिस ने बिहरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पकड़े गए अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है। इस कार्रवाई में बिहरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला, पुलिस अवर निरीक्षक राज कुमार पांडे और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।