शहर में वीर कुंवर सिंह चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक परिवार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रंजन यादव, उनकी पत्नी आभा कुमारी(25 ) वर्ष, बेटा शिवम कुमार(5) वर्ष और बेटी शिवम कुमारी(4) वर्ष के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय जब रंजन यादव अपने सुसराल से परिवार के साथ रौता गांव से आकर सहरसा के वीर कुंवर सिंह चौक पर मछली खरीद रहा था। तभी कलेक्ट्रेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी खड़ी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्ती बाइक मछली दुकान मे घुस गया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।इस घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। घायलों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल परिवार बिहरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव विद्यापति चौक का रहने वाला है। सदर थाने की पुलिस अवर निरीक्षक रूपा कुमारी ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।