मधेपुरा/14 फरबरी 2025 को छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के अध्यक्षता में छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के सभी वीर सपूतों के देश के लिए अतुलनीय बलिदान को याद करते हुए मोमबत्तियां जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र राजद मधेपुरा जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि आज ही के दिन 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आतंकियों के द्वारा आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 40 भारतीय वीर सपूतों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुई थी, जिसके बाद से 14 फरबरी को पूरे भारत में काला दिवस के रूप में मनाया जाता है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उन सभी माँ भारती के वीर सपूतों का बलिदान सदैव के लिए अविस्मरणीय है।
इस मौके पर छात्र नेता रोशन कुमार, छात्र नेता राहुल पासवान, छात्र जिला महासचिव अमित आनंद, छात्र जिला महासचिव राहुल यादव, छात्र जिला महासचिव आलोक सम्राट, छात्र जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर कुमार, छात्र जिला सचिव आलोक सिंह, छात्र जिला सचिव प्रियांशु राज, छात्र सदर प्रखंड अध्यक्ष रामसेठ, राकेश रंजन, कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, नीलमणि यादव, गोलू ठाकुर, सचेंद्र राम, इरफान खान, ब्रजेश कुमार, सुमित कुमार, आदित्य कुमार, प्रिंस राज, बाबुल यदुवंशी, राकेश कुमार, राजेश सिंह, सत्यम कुमार , चिक्कू व दर्जनों छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहें।