BIHAR CITY NEWS SAHARSA: सहरसा 24 घंटे के अंदर शिक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश । - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, February 12, 2025

BIHAR CITY NEWS SAHARSA: सहरसा 24 घंटे के अंदर शिक्षक को स्पष्टीकरण देने का निर्देश ।

       ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार

                बीते शनिवार रात सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में स्कूल के शिक्षक और रसोइया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था, जिसमें ग्रामीणों द्वारा किये गए वायरल वीडियो में कहा जा रहा था कि शिक्षक व रसोइया को एक कमरे में होने की सूचना पर आक्रोशित दर्ज़नो ग्रामीण स्कूल पहुंच कमरे को घेर सलखुआ पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक व रसोइया को अपनी अभिरक्षा में लेकर थाना ले जाइ गई। वहीं वायरल वीडियो व पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व प्रमुख के दिये पत्र के आलोक में सलखुआ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी ने पत्र निर्गत कर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करते 24 घण्टे के अंदर अपना स्पस्टीकरण सुनिश्चित करने को कहा। शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत पत्र में कहा कि समयावधि के अंदर स्पस्टीकरण प्राप्त नहीं होने के स्तिथि में विभाग के द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए शिक्षक के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा की जाएगी। जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।