सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने एक बदमाश को अपराध की साजिश रचते कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश सदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला बताया जा रहा है। शनिवार को सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार *प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।*
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सदर थाना के गश्ती प्रभारी को गुप्त सूचना मिली। सदर थाना क्षेत्र के इस्लामिया चौक के आसपास एक बदमाश अवैध आग्नेयास्त्र के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहा है।
-
सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाश को पकड़ने गई। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने का प्रयास करने लगा। इसको सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश का नाम सोनू कुमार पिता हरेराम साह है, जो सदर थाना क्षेत्र के संतनगर गंगजला वार्ड नं-18 का रहने वाला है।