Purnia:- भाड़े पर बुलाए नर्स और कंपाउंडर, Video कॉल से डिलीवरी, जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत । - Bihar City News

Breaking News

Sunday, December 8, 2024

Purnia:- भाड़े पर बुलाए नर्स और कंपाउंडर, Video कॉल से डिलीवरी, जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की मौत ।


.   संवाद सूत्र/सनातन कुमार

         पूर्णिया में शिशु रोग अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. पटना में बैठकर डॉक्टर ने वीडियो कॉलिंग पर पेशेंट की डिलीवरी.   ऑपरेशन के बाद महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया और इसके कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर प्रशासन से न्याय की मांग की है. बता दें कि महिला की डिलीवरी के दौरान जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है.  मामला लाइन बाजार स्थित समर्पण मैटरनिटी एवं शिशु रोग अस्पताल का है.