Bihar:- बिहार में शीतलहर के बीच बदलेगा मौसम, 9 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट। - Bihar City News

Breaking News

Sunday, December 8, 2024

Bihar:- बिहार में शीतलहर के बीच बदलेगा मौसम, 9 दिसंबर के लिए मौसम विभाग का अलर्ट।



    संवाद सूत्र/सनातन कुमार

     सोमवार 9 दिसंबर से बिहार के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. शीतलहर के बीच बिहार में मौसम बदलेगा. ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिन के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है. ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखने की जरुरत है.

दोपहर से ही कनकनी का अहसास
बिहार की राजधानी पटना समेत करीब-करीब सभी जिलों में सर्द पछुआ हवा ने पारे को तेजी से गिरा दिया. रविवार को दोपहर से ही कनकनी का अहसास होने लगा. धूप तो थी, लेकिन उसमें वो तपिश नहीं थी, जिसकी लोग आशा कर रहे थे. बाहर ठंडी हवा थी तो कमरे के अंदर का तापमान भी ठंडा. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने नई चेतावनी जारी की है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने किसान भाइयों के लिए खास सलाह दी है. उन्हें सलाह दी गयी है कि कटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण की व्यवस्था कर लें ताकि पानी/नमी से फसल का बचाव हो सके.

कुछ इलाकों में हो सकती है वर्षा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भारत मौसम विज्ञान विभाग के संख्यात्मक मॉडल के विश्लेषण के अनुसार 09 दिसंबर से उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व असम में समुद्र तल से औसत 3.1 किमी ऊपर बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के समिश्रण होने से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन की संभावना है. इसके परिणाम स्वरूप इस अवधि के दौरान राज्य के अधिकांश भागों के एक या दो स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है.