बिहार .के मौसम में इन दिनों बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने से उत्तर पश्चिम भारत के इलाकों के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यह ठंडी में बढ़ोतरी का संकेत दे रही है. आने वाले दिनों में बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का पूर्वानुमान है.
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक सोनी कुमारी के अनुसार अब बिहार में सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. धीरे धीरे पछुआ हवा की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. उधर, बिहार के कई जिलों की हवा प्रदूषित हो चुकी है. सहरसा का AQI 400 के करीब पहुंच गया है जो बेहद खतरनाक है. *क्या है मौसम में हलचल* वैज्ञानिक सोनी कुमारी की मानें तो 14 नवम्बर को एक पश्चिमी विक्षोभ पर्वतीय इलाकों में पहुंच चुका है. हालांकि इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा. आजकल बिहार के कई इलाकों में कोहरा या धुंध देखने को मिल रहा है. बिहार में उत्तरी पश्चिमी हवा चल रही है लेकिन अभी इसकी रफ्तार बिल्कुल कम है. पश्चिमी विक्षोभ के पहाड़ी इलाकों से गुजर जाने के बाद हवाओं की रफ्तार में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है