Bollywood News:- बॉलीवुड की अभिनेत्री संचिता बसु इस साल भी अपने गांव में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा मनाने अपने पैतृक गांव सहरसा के सलखुआ प्रखंड स्थित महादेवमठ पहुंची हैं। संचिता दक्षिण भारत की कई फिल्मों और वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं और मुंबई में रहती है। वहीं संचिता हर साल छठ पर्व पर अपने गांव आती हैं।
संचिता ने बताया कि इस बार वे 2 नवम्बर को ही गांव पहुंच गईं और यहां अपने परिवार के साथ पूरे चार दिवसीय छठ पूजा की रस्मों में भाग ले रही हैं। उन्होंने ने बताया कि उनकी दादी छठ व्रत करती हैं और उनके साथ इस पर्व को मनाना उनके लिए बेहद खास होता है। पहले दिन कद्दू-भात का प्रसाद और दूसरे दिन खरना का आयोजन किया गया, जिसमें संचिता ने प्रसाद बनाने में भी मदद की।
सहरसा में छठ मनाने अपने पैतृक गांव पहुंची बॉलीवुड की अभिनेत्री संचिता बसु।
उन्होंने ठेकुआ और परोकिया बनाने में भी अपनी दादी का साथ दिया। छठ के मुख्य दिन पर घाट पर महिलाएं पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देती हैं। संचिता के अनुसार, इस दृश्य को देखकर जो आनंद और उमंग महसूस होती है, उसे वे किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहतीं। इसी वजह से वे हर साल छठ पर्व मनाने अपने गांव आती हैं।