Saharsa:- सहरसा में शर्मनाक वारदात: सास और दामाद के बीच में था 'पत्नी' वाला प्यार,सोनम को जान देकर चुकानी पड़ी इसकी कीमत। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, November 5, 2024

Saharsa:- सहरसा में शर्मनाक वारदात: सास और दामाद के बीच में था 'पत्नी' वाला प्यार,सोनम को जान देकर चुकानी पड़ी इसकी कीमत।

.   संवाद सूत्र/सनातन कुमार


सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान सोनम देवी के रूप हुई है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध करने के चलते सोनम की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि सोनम की शादी नीतीश पासवान से अप्रैल 2023 में हुई थी, उसके पति काम के सिलसिले में बाहर रहते थे। दीपावली से एक दिन पहले नीतीश सोनम को अपने घर लाया था, और अगले ही दिन उसकी मौत हो गई।

अवैध संबंध का विरोध करने की हत्या

मृतका के मामा रोशन कुमार पासवान ने बताया कि सोनम अपनी सास और दामाद के बीच कथित अवैध संबंध का विरोध करती थी, जिसके कारण उसे मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप है कि सास, ननद और अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

सौरबाजार थाना प्रभारी प्रभाकर भारती ने बताया कि घटना पति-पत्नी के विवाद का परिणाम प्रतीत हो रही है। एफएसएल टीम भी जांच पर आगे की कार्रवाई कर रही है और आवेदन मिलने आगे जांच की जाएगी।