Madhepura:- लीग मैच के आखिरी दिन बल्लेबाज इस्तेखार का बड़ा धमाका। - Bihar City News

Breaking News

Friday, November 29, 2024

Madhepura:- लीग मैच के आखिरी दिन बल्लेबाज इस्तेखार का बड़ा धमाका।


    संवाद सूत्र/सनातन कुमार   
 
आज मधेपुरा जिला के मुरहो गांव में आखिरी लीग मैच मधेपुरा स्टेडियम टीम बनाम मठाही के बीच खेला गया टॉस जीतकर मधेपुरा टीम 18 ओवर के मुकाबले में इस्तेखार के 38 बॉल में 142 रन 21 छक्के 3 चौका शामिल और 1 ओवर में 6 बॉल में 6 छक्का शामिल , नीरज गुल्ली के 18 बॉल 40, पिंटू यादव के 30 बॉल 76 और आखिरी के 4 ओवर में अंजार के 16 बॉल में 64 जिसमें 9 छक्के 2 चौका शामिल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत 18 ओवर में 4 विकेट्स खोकर 346 रन बनाया। जिसका पीछा करने उतरी मठाही टीम 18 ओवर में 9 विकेट्स खोकर 206 रन ही बना पाया इस तरह 137 रन से लीग मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्का किया।मधेपुरा तरफ से गेंदबाजी में भी अंजार ने 2 ओवर में 1 मैडेन ओवर डालते हुए मात्र 1 रन दे के 3 विकेट्स हासिल किया।