PM Kisan: कल बिहार के करोड़ों क‍िसानों का इंतजार होगा खत्म, अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक - Bihar City News

Breaking News

Saturday, October 5, 2024

PM Kisan: कल बिहार के करोड़ों क‍िसानों का इंतजार होगा खत्म, अकाउंट में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

एक कार्यक्रम में पीएम देशभर के 9.4 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को डायरेक्‍ट बेन‍िफ‍िट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये भेजेंगे. ऐसे में कल बिहार के भी करोड़ों किसान के खाते में 2000 रुपये आयेंगे.

ऑनलाइन करोड़ों किसान कार्यक्रम में होंगे शामिल

मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में देश के अलग अलग कोने से करीब ढाई करोड़ किसान इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम शामिल होंगे. पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी होते ही किसानों को जारी कुल राश‍ि करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.

कैसे चेक करें खाते का बैलेंस

कल किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा आएगा. इसका पता आपको आपके रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आने पर लगेगा. आपके फोन पर यह मैसेज आपके बैंक और सरकार की तरफ से भेजा जाता है. किसी भी कारण अगर आपके मोबाइल पर मैसेज नहीं आता है तो आप एटीएम पर जाकर अपना खाता चेक करके यह पता लगा सकते हैं क‍ि अकाउंट में पैसा आया या नहीं. इसके अलावा ट्रांजेक्‍शन की डिटेल देखकर आप यह पता लगा सकते हैं क‍ि पैसा आया या नहीं और नजदीक ब्रांच जाकर भी अपने खाता राशि चेक कर सकते हैं.

बता दें कि 1 फरवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई थी. इसके अंतर्गत साल भर में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि किसानों को सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं. बीच में कोई मिडिल मैन नहीं होता है. अधिकतर किसान भाइयों का कहना है कि हमारे खाते में सीधा पैसा आ रहा है. यह भी बड़ी बात है, नहीं तो पहले सरकार द्वारा शुरू की गई कई जनकल्याणकारी योजनाएं मिडिल मैन के भेंट चढ़ जाया करती थीं.