SAHARSA:- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, September 28, 2024

SAHARSA:- कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सहरसा के बिहरा थाना इलाके के खोनहा गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के बड़े बेटे ने छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है। जबकि पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा गांव के वार्ड 12 निवासी 60 साल के सुकुमार यादव के रूप में की गई है। मृतक के बड़े बेटे राजेश कुमार ने कहा कि उनका छोटा भाई ब्रजेश कुमार (25) रात से ही गायब है। वह नशा करता था, उसी ने पिता के छाती में चाकू मारकर हत्या की है। पिता ने नशा मुक्ति केंद्र में भी सुधार के लिए भेजा था। वहां से फिर घर आ गया था। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि छोटे बेटे के ऊपर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।