प्रदेश के कई जिलों में रेप की घटनाओं के बाद एक बार फिर बिहार शर्मसार हुआ है. इस बार मामला आरा से सामने आया है जहां कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की बच्ची से एक लड़के ने रेप किया है.
पूरा मामला बीते रविवार (18 अगस्त) की शाम का है. घटना के बाद बच्ची ने अपनी मां को इसके बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी. फिलहाल आरोपित फरार है.
बच्ची के पिता ने बताया कि रात में उनकी बेटी शौच के लिए बाहर जा रही थी. उन्होंने मना करते हुए कहा था कि घर में ही शौच चली जाओ, लेकिन वह गर्मी होने की बात कहकर नहीं मानी और चली गई. उन्होंने कहा कि गांव में ही एक मंदिर है जहां अंधेरा रहता है. वहीं आरोपित लड़का बैठा था. उसने बेटी से पूछा कि कहां जा रही हो तो उसने डांटते हुए कुछ कह दिया होगा. इसके बाद वह बच्ची को कंधे पर उठाकर बगीचे में लेकर चला गया. बच्ची घर आई तो उसने अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी. बच्ची खून से लथपथ थी हमने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी.
लड़के के घर वालों को पुलिस ने उठाया
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बच्ची के परिजन आरोपित के घर गए लेकिन वो नहीं था. उसकी मां भी नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने उसके पिता, छोटे भाई और बहन को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. पीड़ित के पिता ने सरकार से मांग की है कि आरोपित को बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दी जाए या फांसी दे दी जाए. उधर घटना के बाद आरा सदर अस्पताल में बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है.
एसपी ने क्या कहा?
घटना के संबंध में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे स्थानीय थाने को एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस और वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पीड़िता की उम्र लगभग 12 से 13 साल बताई जा रही है. मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. पीड़िता और परिजनों के प्राथमिक बयान के आधार पर पड़ोस के ही रहने वाले नाबालिग लड़के और उसके पिता पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
प्रथम दृष्टया परिवार वालों के आरोप के आधार पर छापामारी करते हुए आरोपित के पिता को पुलिस थाने लाया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो गई है.