पतरघट पुलिस के दबाव बनाये जाने पर बीते बुधवार को पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस द्वारा मंगलवार को पस्तपार के अरहुलिया चौक से एक बाइक पर सवार पस्तपार वार्ड 10 निवासी बीरेन्द्र कुमार पिता खखर यादव एवं पस्तपार वार्ड 2 जलैया निवासी प्रिंस कुमार पिता पंकज यादव को एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों युवक को पतरघट थाना के हाजत में रखा गया था। जहां एक अभियुक्त बीरेन्द्र कुमार कैम्पस में बने शौचालय से शौच करने के दौरान हथकड़ी से हाथ निकाल भाग गया। पुलिस अभिरक्षा से फरार बीरेन्द्र कुमार पर पतरघट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी।
संवाद सूत्र/सनातन कुमार