उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुए हैं। हालांकि, डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश साधु यादव गोलियां बरसाते हुए मौके से भाग निकला। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक सहरसा पुलिस को कुख्यात साधु यादव के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद कोसी तटबंध के भीतर फकरिया दिनारा में कनरिया और चिरैया थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार अहले सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसके घर की घेराबंदी की। जैसे साधु यादव अपने सहयोगी सुभाष के साथ बाइक पर निकला, पुलिस ने उसका पीछा किया।
हालांकि, पुलिस को देखते हुए साधु यादव गोलीबारी करते हुए वहां से भाग निकला। टीम ने उसके सहयोगी सुभाष यादव को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। सुभाष के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने सरस्वती पूजा के दौरान सुखासनी गांव में चौकीदार पर भी गोली चलाई थी।
इस कार्रवाई में कनरिया ओपीध्यक्ष अमरज्योति और चिरैया थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, पुअनि शंकर चौधरी, हवलदार देवानंद कुमार सिपाही संतोष कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार, मंजय कुमार, वातनारायण चौधरी, नीतीश कुमार, चंदेश्वर कुमार, संतोष कुमार, रंजन कुमार आदि शामिल रहे।