सदर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप बेखौफ अपराधियों ने एक ग्रीन इंडिया फाइनेंस कंपनी के महिला कर्मी को गोली मार दी. गंभीर हालत में पीड़िता को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि आए दिन रोज मधेपुरा में अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन सिर्फ व सिर्फ अनुसंधान हवाला देते हैं. अपराधिक वारदात पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है. ग्रीन इंडिया फाइनेंस कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी जिसे शनिवार देर शाम एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. दरअसल घटना जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय के समीप की है.