मधेपुरा पूर्णिया मुख्य मार्ग एन एच 107 पर रविवार की रात एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में मौत हो गई जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ऑटो सवार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं ।वही सभी घायलों का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि रविवार की देर रात्रि लगभग 9:30 बजे मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परवा नवटोल पंचायत के विशनपुर गांव से एक ऑटो पर 8 लोग सवार होकर भगैत सम्मेलन में भाग लेने सहरसा जिले के कांप गोलमा जा रहे थे । इसी दौरान मानिकपुर चौक के समीप एनएच 107 पर ऑटो पलट गई और दुर्घटना का शिकार हो गई।
संवाद सूत्र/सनातन कुमार