आंधी के कारण गिरा पेड़, ई-रिक्शा चालक की मौत; सब्जी बेच रही महिला समेत दो घायल। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, May 8, 2024

आंधी के कारण गिरा पेड़, ई-रिक्शा चालक की मौत; सब्जी बेच रही महिला समेत दो घायल।

 
 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

सहरसा: तेज आंधी के कारण पेड़ गिरने से ई-रिक्शा चालक की दबकर मौत।
एक महिला और पुरुष जख्मी । घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया । सभी का रो-रोककर बुरा हाल । 

दरअसल, सहरसा में तेज आंधी और बारिश से एक परिवार उजड़ गया। सहरसा में तेज आंधी में पेड़ गिरने से ई रिक्शा चालक की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सब्जी बेच रही एक महिला और एक पुरुष भी जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर के पास घटी है। 

वहीं,घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है। मृत ई रिक्शा चालक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला वार्ड नं 12 निवासी 42 वर्षीय राजवंत भगत के रूप में हुई है। जबकि दोनों जख्मी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही वार्ड नं 6 निवासी 25 वर्षीय सफीना खातून और दर थाना क्षेत्र के नयाबाजार निवासी 40 वर्षीीय संजय चौधरी के रूप में हुई है। 

उधर, घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई सुरज कुमार ने बताया कि मेरा भाई ई रिक्शा लेकर घर जा रहा था। उसी दौरान तेज आंधी में ई रिक्शा पर पेड़ गिर गई। इस हादसे में भाई की दबकर मौत हो गयी। वहीं घटनास्थल के पास सब्जी बेच रही महिला और पुरुष भी पेड़ के नीचे दबने से जख्मी हो गए।