संवाद सूत्र/सनातन कुमार
सहरसा में 10 साल के नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि 26 मार्च को सदर थाना क्षेत्र के झपडा टोला में नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया था। घटना को लेकर पीड़ित बच्चे की मां ने आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था। बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक बिबेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं घटना को लेकर पीड़ित बच्चे की मां ने आवेदन में बताया कि 25 मार्च को बेटा घर नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला फिर 26 मार्च को शाम 7 बजे रोते हुए घर पहुंचा। पूछने पर बताया कि गांव के एक युवक ने गंदा काम किया है। जब उसका पेंट खोल कर देखा तो काफी ब्लड आ रहा था।
इसके बाद बच्चे सदर थाना में प्रथमिकी दर्ज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। बता दे कि छापेमारी में सदर थाना अध्य्क्ष श्रीराम सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।