कोसी लाइव(छातापुर)सुपौल से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
छातापुर(सुपौल) छातापुर प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड एक स्थित प्राथिमिक बिद्यालय यादव राम टोला बिद्यालय का शुक्रवार को बीपीएम नीतीश कुमार ने औचक निरीक्षण किया।बीपीएम श्री कुमार ने बिद्यालय के सभी वर्ग कक्ष,कार्यलय कक्ष,रसोईघर भंडार, शौचालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।श्री कुमार ने अद्यतन नामांकन ,शिक्षको ,छात्रों आदि उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।उन्होंने कहा कि बिद्यालय में मात्र दो शिक्षक रहने के बावजूद , बिद्यालय में बेहतर पठन पाठन,बिद्यालय ,रसोईघर, व शौचालय आदि की साफ सफाई गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार मध्यांह भोजन आदि की व्यवस्था काफी संतोष प्रद देखा गया। मौके पर प्रधानाध्यापक कंचन कुमारी ने कहा कि अल्प शिक्षक रहने के बाबजूद बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था प्रदान करने का हर संभव प्रयासरत हुँ।मौके सहायक शिक्षक फैज अहमद रसोइया रूकिया देवी,बुधनी देवी आदि मौजूद थी।