सबेरे 7 बजे बीआरसी से खुलेगी 2 बस,बस से सुपौल जायेगे सभी नवचयनित शिक्षक
(छातापुर)सुपौल से
पप्पू मेहता की रिपोर्ट
गुरुवार को बीआरसी छातापुर से बस से सभी नवचयनित शिक्षक सबेरे 7 बजे बस से सुपौल गांधी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे।वही उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
बीइओ शशि प्रभा ने बताया कि सबेरे 7 बजे सभी शिक्षक बीआरसी पहुँचे तथा यही से एक साथ बस से सुपौल के लिए प्रस्थान करेंगे। बस की व्यवस्था कर ली गयी है।