खगड़िया:वॉर्ड सदस्यों की बैठक में हुई पंचायत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने पर चर्चा - Bihar City News

Breaking News

Monday, October 16, 2023

खगड़िया:वॉर्ड सदस्यों की बैठक में हुई पंचायत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने पर चर्चा

वॉर्ड सदस्यों की बैठक में हुई पंचायत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने पर चर्चा 

ANA/Arvind Verma 

खगड़िया। पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो मोo जुनेद ने ज़िले के पीपरालतीफ पंचायत में वार्ड सदस्यों के साथ बैठक करके वार्ड सदस्य के स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति  जागरूक किया। पीपरालतीफ़ को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पंचायत बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई । मोo जुनेद ने कहा स्वच्छता शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है। स्वच्छता बनाए रखना स्वस्थ जीवन का अनिवार्य हिस्सा है क्योंकि स्वच्छता ही बाहरी और आंतरिक रूप से स्वच्छ रहकर हमारे व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करती है। श्रम' का अर्थ है- तन-मन से किसी कार्य को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील होना । जिस व्यक्ति ने परिश्रम के बल पर आगे बढ़ने की चेष्टा की, वह निरंतर आगे बढ़ा । मानव-जीवन की उन्नति का मुख्य साधन परिश्रम है । जो मनुष्य जितना अधिक परिश्रम करता है, उसे जीवन में उतनी ही अधिक सफलता मिलती हैं। उक्त बैठक में मुखिया प्रतिनिधि असद असलम और वार्ड मेम्बर सफाई कर्मी आदि उपस्थित रहे।