रिपोर्ट/सनातन यादव
बसनही थाना द्वारा विशेष गश्ती के दौरान दो युवक 01. विजय कुमार पिता उपेन्द्र मंडल, ग्राम- हनुमान नगर वार्ड न०-०9 थाना-बड़हरा कोठी, जिला पूर्णिया एवं एक नाबालिक को एक लोडेड देशी कट्टा, एक कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई करते हुए एक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं एक को किशोर न्याय बोर्ड को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी:-
देशी कट्टा:-01
मोटरसाईकिल:-01
मोबाईल:- 02
कारतूस:-01