सं.सु पतरघट सहरसा /सनातन यादव
प्रखंड महिला राजद सेल पतरघट की बैठक राजू कॉम्प्लेक्स में !! आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी- सीमाँचल प्रभारी कुमारी विनीता भारती पटना से सहरसा के पतरघट पहुंच बैठक को संबोधित किया संबोधित
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पतरघट सहरसा पुष्पलता देवी ने किया ।।
कार्यक्रम का संचालन महिला राजद जिला अध्यक्ष सहरसा श्रीमती गुंजन देवी ने किया !
कार्यक्रम में प्रदेश से आई प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोशी- सीमाँचल प्रभारी कुमारी विनीता भारती ने कहा कि लागातार हम कोशी - सीमाँचल का दौरा कर रही हूँ उसी कड़ी में आज सहरसा जिला के जिला अध्यक्ष गुंजन देवी व प्रखंड अध्यक्ष पुष्पलता देवी के आमंत्रण पर इस पतरघट की धरती पर पहली बार आने का मौका मिला है ।
जब से हमारे क्रांतिकारी प्रदेश अध्यक्ष ऋतु जायसवाल जी महिला राजद की प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा लिया है तब से लगातार महिला राजद को जिला से बूथ स्तर तक मजबूत किया जा रहा है ।आपलोगों को इसी तरह से प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत होना होगा ताकि आने वाले चुनाव में इस संघी विचारधारा वाले महिला विरोधी- महंगाई वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का काम हम सभी माँ- बहन को ही करना है ताकि आने वाले चुनाव में आदरणीय गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी व युवा दिलों की धड़कन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी के हाथों को मजबूत करना है। लागातार महिला राजद का जनाधार पूरे बिहार में बढ़ रहा है में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष - उपमुख्यमंत्री महोदय व प्रदेश अध्यक्ष महोदया को विश्वास दिलाना चाहती हूँ की लागातार में अपने कार्य क्षेत्र कोशी- सीमाँचल में घूम- घूमकर महिला राजद को मजबूत कर रही हूँ इसका फल हम सभी को आने वाले चुनाव में जरूर मिलेगा !
संगठन को लागातार बूथ स्तर तक विस्तार किया जा रहा है उन्होंने कहा सभी माँ- बहन एक मजबूत करि बनकर आगामी चुनाव में मोदी सरकार को हटाने के लिए एक जुट हो चुकी है ।
बैठक में :- साक्षी कुमारी प्रदेश महासचिव ,गुंजन देवी, प्रीतम कुमारी, नीतू शर्मा, डॉ० राजेश रतन मुन्ना यादव, रविन्द्र यादव, सत्यनारायण यादव, रमेश सिंह, महेंद्र यादव, तेज नारायण यादव, ललन सिंह, उपेंद्र यादव, विनीत यादव, अमरजीत यादव, प्रिंस कुमार प्रतोष, सुजीत कुमार, पंकज यादव, अजय कुमार, मोनू सिंह, प्रतीक यादव, सुमित यादव, आदि सैकड़ो राजद के कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।।